गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया रावत में राजस्व टीम और पुलिस की उपस्थिति में सीमांकित चकरोड को बनाने पर दूसरे पक्ष से ईंट पत्थर चले। विरोध करने पर लोगों को घर में घुसकर मारा गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। परसिया रावत की मनभावती पत्नी वीरेंद्र पासवान ने पुलिस को बताया कि रविवार को रामनाथ के घर से सुदर्शन के घर तक चकरोड का सीमांकन राजस्व टीम और पुलिस की उपस्थिति में हुआ। जब सीमांकन करके टीम चली गई और चकरोड पर मिट्टी पटने लगा तब हमारे विपक्षी राजू, सन्नी, सोनू, धर्मेंद्र खदेरू आदि एक दर्जन लोग ईंट पत्थर चलाने लगे। विरोध करने पर पुरुषों से लेकर महिलाओं को घर में घुस कर मारा-पीटा। कई लोग घायल हो गए। इस मामले में गोला पुलिस मुकदमा दर्ज कर अगली कारवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्त...