देवरिया, जुलाई 12 -- महदहा, हिन्दुस्तान संवाद। चकरोड और चकनाली निर्माण में अवरोध उत्पन कर कुछ लोगों ने एक प्रधान की पिटाई कर दी। मामले में कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत के उसरहा के प्रधान जनार्दन यादव ग्राम पंचायत उसरहा में चकरोड व चकनाली का निर्माण करा रहे थे। उसी दौरान गांव के कुछ युवकों पहुंचे और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए प्रधान की पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। ग्राम प्रधान जनार्दन यादव ने बताया कि एसडीएम के नेतृत्व में नायब तहसीलदार भटनी के द्वारा बनाई गई एक टीम के द्वारा उक्त जगह की पैमाईश भी की जा चुकी है। बावजूद इसके गांव के कुछ लोगों द्वारा सरकारी कार्य को रोका जा रहा है। पुलिस ने इस पूरे मामले में गांव के ही आलोक यादव, आशक्ति यादव पुत्रगण कृष्ण बि...