सहारनपुर, मई 15 -- तीतरों निर्माण कार्य के दौरान चकरोड पर मिट्टी डालने से नाराज किसानों ने प्रदर्शन किया और मिट्टी हटाने की मांग की। शामली अंबाला नेशनल हाईवे का निर्माण चल रहा है। मंगलवार देर रात गांव पूजना और पापड़ी के बीच चल रहे निर्माण कार्य के दौरान डंपर से मिट्टी डाल दी गई, जिसके कारण खेतों की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया। सुबह जब किसानों को रास्ता बंद होने की सूचना मिली तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। नाराज किसानों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि रास्ता बंद होने के कारण वह अपने खेतों पर नहीं जा पाएंगे। यह रास्ता लगभग 35 किसानों के खेत में जाता है। किसानों ने रास्ते में पड़ी मिट्टी को हटवाने की मांग की है। सहेन्द्र, इकराम खान, अबरार खान, किफायत, महताब, अरशद, मेहरबान खान, आसिफ, हारूण, अतिउल्लाह खान, दानिश खान, अब्बास, अ...