पीलीभीत, अप्रैल 8 -- अन्नदाता किसान यूनियान ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता को समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया हैकि ग्राम औरगांबाद ज० पूरनपुर में एक पोल्ट्री फार्म लग रहा है। वहां पर काम चल रहा है। जिसको चलाने के लिए बिजली सप्लाई की आवश्यकता होगी। बिजली ठेकेदार ने किसानों की बिना अनुमति के ही खेतों का सर्वे करना शुरु कर दिया है। ठेकेदार द्वारा जिस चकरोड पर बिजली के खंभे लगने है वह मार्ग बहुत ही सकरा व कच्चा मार्ग है। मार्ग पर बिजली के खंभे लगा दिये जाते है तो किसी को ट्रेक्टर ट्राली, कम्बाइन व अन्य कृषि यंत्रों को ले जाने में असुविधा होगी। ज्ञापन में चकरोड में अंडरपास के माध्यम से बिजली के तारों को डालवाए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, कमल किशोर वर्मा, रामकुमार,...