बदायूं, दिसम्बर 24 -- सहसवान, संवाददाता। चक रोड पर अवैध कब्जे के विरोध में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित पक्ष ने चक रोड काटने, बल्ले गाड़ने, गाली-गलौज, जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों व फावड़े से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाने और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सहसवान कोतवाली के सिलहरी गांव का है। यहां के रहने वाले बृजेश पुत्र उमेश ने सहसवान कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका खेत गांव के ही रकबे में स्थित है, जिसके बराबर से सरकारी चकरोड निकली हुई है। आरोप है कि गांव के ही रहने वाले उल्फत, राजपाल पुत्रगण सोरन सिंह, दिनेश पुत्र सौदान, सूरज दुर्वेश डीपी, पुष्पेंद्र, ओमपाल के पुत्र रामनरेश, उल्फत के पुत्र हरेंद्र, सत्यराम के पुत्र शिशुपा...