हरदोई, नवम्बर 11 -- हरदोई। विकास खंड शाहाबाद की ग्राम पंचायत बिलहरी में अवैध कब्जे की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। कब्जा दूर न होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है। बिलहरी निवासी सावित्री सिंह, बाबू सिह, विजयपाल सिंह, धर्मेंद्र आदि का कहना है कि गांव में चकरोड है। इस पर प्रधान ने अतिक्रमण कर लिया है। कब्जे की जमीन पर यूकेलिप्टस, पापुलर के पेड़ लगा दिए हैं। इस कारण किसानों को खेतों तक आने-जाने में परेशानी होती है। इस मामले में 11 जुलाई व आठ अक्टूबर को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तहसील प्रशासन ढुलमुल रवैया अपनाए है। ग्रामीणों ने कहा कि 17 नवंबर तक चकरोड को कब्जा मुक्त कराया जाए। ऐसा न होने पर वे लोग धरना देने के लिए विवश होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...