मेरठ, मई 28 -- मवाना क्षेत्र के रहने वाले किसान ने एक दबंग पर अपने खेत की चकरोड पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। बताया कि रास्ता खोलने के लिए कहने पर दबंग उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। मंगलवार को पीड़ित किसान ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मवाना के मोहल्ला काबली गेट निवासी आलोक चौहान एसएसपी ऑफिस पहुंचा। आलोक ने बताया कि उसकी पैतृक कृषि भूमि की कुर्रेबंदी के समय आलोक और उसके चाचा राजीव व चचेरे भाई आशीष ने एक चकरोड छोड़ी थी। जिससे आलोक को अपनी जमीन तक जाने का रास्ता मिल सके। आलोक का कहना है कि आशीष ने यह जमीन एक युवक को ठेके पर दे दी है। अमित ने खेती की जमीन के साथ-साथ चकरोड पर भी कब्जा कर लिया है। आलोक खेत में फसल नहीं काट पा रहा है। अमित से कब्जा हटाने के लिए कहा तो आलोक को गालियां देने लगा तथा खेत...