मुरादाबाद, मई 3 -- तहसील कांठ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 48 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एडीएम प्रशासन गुलाबचंद ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर जांच करने के बाद निस्तारण करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। एसडीएम कांठ संत दास पवार ने कहा कि ग्राम समाज की भूमि और सार्वजनिक चक रोड पर अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाए जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम समाज की भूमि अवैध कब्ज से मुक्त कराकर उसमें गौशाला में संरक्षित बेसहारा गौववंशों के लिए हरे चारे की बुवाई कराई जाए। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों का निष्पक्ष रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदा...