कुशीनगर, नवम्बर 13 -- कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के ग्राम घूरछपरा गांव के कचहरी टोला में दलित बस्ती से नहर तक के रास्ते को कुछ लोगों ने पूरी तरह से अतिक्रमण कर लिया है। इस वजह से दर्जनों किसानों के खेतों की जुताई बुआई प्रभावित हो गई है। किसानों का कहना है जिम्मेदारों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है, जिससे खेती पर संकट खड़ा हो गया है। ब्लॉक क्षेत्र के घूरछपरा गांव के दलित बस्ती से एक 100 मीटर का चकरोड गायघाट नहर तक जाता है। इस चकरोड से बलदेव, किशुनी, प्रभावती, नसरुद्दीन, रघुनन्दन, नरायन, सीताराम, राधेश्याम सहित दर्जनों किसानों को अपने खेतों में जुताई, बुवाई या फसल कटाई, ढुलाई के लिए ट्रैक्टर ले जाने का एक मात्र रास्ता है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा चकरोड पर खाद, लकड़ी आदि रखकर पूरी तरह मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। इस समय किसान गन्ना ढ...