मिर्जापुर, मई 30 -- चेतगंज । विकास खंड कोन के देवपरवा गांव में चकरोड नापने गए लेखपाल को फोन पर धमकी मिली। जिसका आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। विकास खंड कोन के देवपरवा गांव में चकरोड को लेकर दो पक्षों में विवाद को लेकर लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव सहित कानूनगो की टीम बुधवार नापी करने गई थी। उसी दौरान दूरभाष के माध्यम से एक व्यक्ति ने स्वयं को एमएलसी का खास बताते हुए धमकी देने लगा। लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव ने आडियो एसडीएम सदर को भेजकर अवगत करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...