रामपुर, जून 12 -- तहसील बिलासपुर के मनकरा कदीम गांव निवासी किसानों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर चकरोड को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। किसानों ने कहा कि खेतों पर जाने बाले सरकारी चकरोड को कुछ किसानों ने काटकर अपने खेत में मिलाकर वहां पर पेड़ लगा दिए हैं। जिस कारण कृषि यंत्रों को ले जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने चकरोड को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। शिकायती पत्र पर नदीम अली, आले नवी, मोहम्मद फाजिल आदि के हास्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...