शाहजहांपुर, अप्रैल 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मिर्जापुर में चकरोड की नाप करने गए लेखपाल पर पुलिस की मौजूदगी में ही फावड़ा और डंडो से हमला कर दिया गया। इस दौरान एक महिला ने लेखपाल को पकड़कर पीटा भी, लेखपाल की सोने की चेन भी टूट कर गिर गई। लेखपाल व दिल्ली के गोकुलपुरी निवासी लेखपाल योगेश कुमार तिवारी ने मिर्जापुर निवासी चार सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लेखपाल योगेश कुमार तिवारी ने बताया कि शनिवार को हुए सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस राघवेन्द्र वाजपेयी निवासी गाजीपुर चिकटिया एवं सोहन लाल शर्मा निवासी मिर्जापुर के शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर जमीन सीमांकन के लिए गए थे। चकमार्ग की पैमाइश के दौरान बूदा लगवाते समय धर्मेन्द्र उर्फ मंजू, संजू व ढपली निवासी मिर्जापुर द्वारा अचानक फावड़ा एवं लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया गया। भू ...