गंगापार, जून 15 -- मंडलायुक्त के निर्देश पर अखरी शाहपुर गांव चकरोड की नाप करने पहुंची राजस्व टीम को नाप करने में घंटों का समय गुजर गया, लेकिन शिकायतकर्ता को संतुष्टि नहीं मिल सकी। नायब तहसीलदार नंदलाल की अगुवाई में पहुंची राजस्व टीम घंटो नाप जोख करने के बाद ग्रामीणों से हस्ताक्षर कराने के बाद लौट गई। नायब तहसीलदार ने बताया कि गांव के सौरभ सागर श्रीवास्तव ने मंडलायुक्त से शिकायत की थी कि गांव को जाने वाली सड़क उनके खेत में जा रही है, जिसकी पैमाइस की जानी चाहिए। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने एसडीएम मेजा को निर्देश दिया कि वह अखरी शाहपुर राजस्व टीम भेजकर चकमार्ग की नाप कराएं। उनके आदेश का अनुपालन कराने के लिए एसडीएम ने राजस्व टीम भेजकर चकरोड की नाप करवाई तो शिकायतकर्ता के खेत में चकरोड पहुंच गई, जिसे शिकायतकर्ता मानने को तैयार नहीं ...