पीलीभीत, फरवरी 18 -- खेतों के बीच चकरोड किनारे पशुओं के अवशेष मिलने से खलबली मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर पड़ताल की है। क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं के अवशेष होने का शोर मच रहा है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मामला क्लियर होने की बात कही है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं के वध पर लगाम नहीं लग पा रही है। गांव में पुलिस की सख्ती के बाद अब तस्कर खेतों, तालाब और नालों में गोवंशीय पशुओं का वध करते देखे जा रहे हैं। बीते दिनों लोधीपुर में तालाब किनारे सहित अन्य गांव में खेतों में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले थे। मामले में पुलिस ने मुकदमे भी दर्ज किए थे। मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव कढ़ेरचौरा और रुरिया के नजदीक खेतों के बीच जाने वाले चकरोड पर कुछ अवशेष देखे गए। घटना को लेकर काफी लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने गोवंशीय पशु क...