अमरोहा, मई 26 -- चकरोड पर कब्जा करने वाले किसान पर हल्का लेखपाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कपासी का है। यहां रहने वाले किसान चंद्रपाल द्वारा चकरोड की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा था। शिकायत पर हल्का लेखपाल पूजा द्वारा पैमाइश कराकर चकरोड को कब्जा मुक्त कराया जा चुका था लेकिन इसके बावजूद चंद्रपाल जमीन से कब्जा छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। लेखपाल पूजा ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने मामले में आरोपी चंद्रपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...