रामपुर, दिसम्बर 1 -- किसानों ने चकरोड और गूल को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर तहसील में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। सोमवार दोपहर मोहल्ला टांडा हुरमतनगर के किसान भाकियू टिकैत के प्रदेश सचिव मंजीत सिंह अटवाल के नेतृत्व में तहसील पहुंच गए। यहां उन्होंने एसडीएम अरुण कुमार को अपना ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि उन्होंने 15 नवंबर को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भी अधिकारियों को एक प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें कहा गया था कि मोहल्ले में गाटा संख्या 392 में चकरोड और गूल की भूमि दर्ज है। जिसको पड़ोसी काश्तकारों ने जोत कर कब्जा कर लिया है। इस अतिक्रमण के कारण अन्य खेत स्वामियों को अपने खेतों तक कृषि यंत्र ले जाने में परेशानी हो रही है। आरोप लगाया कि समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र के ...