टिहरी, नवम्बर 20 -- विकास खंड भिलंगना के अंतर्गत चकरेड़ा साधन सहकारी समिति के चुनाव में इस बार सर्वसम्मति से चकरेड़ा क्षेत्र के 40से अधिक ग्रामों के कृषकों ने एकमत होकर ऋषिता श्रीयाल को निर्विरोध सरपंच चुनकर समिति की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें निवर्तमान निदेशक जयवीर मिंया की अहम भूमिका रही। उपसभा पति के रूप में मोर सिंह राणा का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों और सदस्य प्रतिनिधियों ने इसे महिला नेतृत्व के प्रति बढ़ते भरोसे और सहकारिता आंदोलन को नए स्तर पर ले जाने वाली पहल बताया। ग्रामीणों का कहना है कि ऋषिता श्रीयाल के नेतृत्व में समिति से जुड़े कृषि कार्यों, उर्वरक वितरण, ऋण सुविधा तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आने की उम्मीद है। जिला बैंक प्रतिनिधि के लिए जयवीर मियां, कपिल बडोनी, लक्ष्मी संजय, अनीता, दे...