विकासनगर, मई 30 -- वर्षों से छावनी बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चकराता से ग्वासा पुल के समीप शिफ्ट करने को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध तेज हो गया है। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अस्पताल को चकराता से कहीं शिफ्ट किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पिछले 60 साल से अधिक समय से चकराता बाजार में सरकारी अस्पताल स्थापित है। जौनसार बावर के सैंकड़ों गांवों का केंद्र बिंदु होने के चलते सरकार द्वारा चकराता में अस्पताल स्थापित किया गया था, लेकिन कुछ माह पूर्व छावनी परिषद द्वारा अस्पताल की भूमि को खाली करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग को एक नोटिस दिया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामसभा मोहना में भूमि का निरीक्षण किया गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. दिनेश चौहान द्वारा निरीक्षण की फोटो सोशल मीडिया पर डालने के बाद ज...