विकासनगर, जून 11 -- छावनी परिषद चकराता की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता को खाली करने के लिए दिए गए नोटिस के बाद व्यापार मंडल चकराता, विभिन्न जनप्रतिनिधियों और संगठनों ने सीईओ को पत्र भेजकर नोटिस को निरस्त करने की मांग की है। दरअसल, कुछ माह पूर्व छावनी परिषद चकराता की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को खाली करने को लेकर एक नोटिस स्वास्थ्य विभाग को दिया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा चकराता से सात किलोमीटर दूर ग्वासा पुल के पास अस्पताल के लिए भूमि का निरीक्षण किया। जिसके बाद कुछ दिन पूर्व स्थानीय लोगों ने कैंट कार्यालय पहुंच सीईओ से मुलाकात कर नोटिस को निरस्त करने की मांग की थी। इसी संबंध में व्यापार मंडल चकराता, पूर्व उपाध्यक्ष चंदन रावत, पूर्व सदस्य कमल रावत, ममता, चांदना, पूर्व प्रधान जाड़ी टीकम सिह आदि ने बुधवार को सीईओ ...