विकासनगर, अप्रैल 9 -- बुधवार को पछुवादून में अचानक मौसम ने करवट बदली। बादलों की गड़गड़ाहड के साथ जहां त्यूणी में जमकर ओलावृष्टि हुई, वहीं चकराता और साहिया क्षेत्र में हल्की बूंदा-बांदी हुई। हालांकि बूंदाबांदी से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं त्यूणी क्षेत्र में ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुकसान हुआ है। पिछले कई दिनों से तेज धूप ने लोगों को गर्मी का अहसास कर दिया था। लोग कूलर, पंखों का इस्तेमाल करने लगे थे। साथ ही दोपहर में तेज धूप से लोग परेशान थे। बुधवार शाम को पछुवादून के साहिया, चकराता और त्यूणी में मौसम ने करवट बदली और हल्की बूंदाबादी हुई। जबकि त्यूणी क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई। मौसम में आए इस बदलाव से एक और जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं त्यूणी क्षेत्र में ओलावृष्टि ने किसानों को चिंता में डाल दिया। शिलगाव क्...