विकासनगर, सितम्बर 17 -- चकराता संवाददाता। चकराता के पुरोड़ी में स्थित सरकारी खाधान्न गोदाम इन दिनों पशुओं का अड्डा बना हुआ है। निराश्रित पशु रोजाना गोदाम में पहुंच कर गंदगी कर देते हैं। जिससे राशन वितरण में समस्या होती है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उपजिलाधिकारी चकराता से शिकायत कर इससे निजात दिलाए जाने की मांग की है। पूर्ति निरीक्षक चकराता जेपी सकलानी ने बताया कि चकराता क्षेत्र के सैकड़ों गांव को इस गोदाम से राशन की सप्लाई होती है। पिछले कई महीनों से नवीन चकराता स्थित खाद्य गोदाम में गाय, भैंस, बैल आकर गंदगी फैला रहे हैं। बताया कि इनमें से कुछ पशु तो निराश्रित हैं, लेकिन कुछ आसपास के ग्रामीणों के ही है। कई बार इस मामले में ग्रामीणों को भी मौखिक रूप से अवगत कराया है। लेकिन वह भी संज्ञान नही ले रहे हैं। उनका कहना है कि जानवर गोदाम के बाहर ...