विकासनगर, जून 18 -- पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने बुधवार को समर्थकों के साथ त्यूणी थाने का घेराव कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे विधायक ने चेतावनी दी कि अगर दस दिन के अंदर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो दोबारा से थाने का घेराव किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते दिनों त्यूणी थाना पुलिस ने सेना के जवान के साथ मारपीट की थी। इस मामले में विभाग वैसे तो दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर चुका है, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह और स्थानीय जनता संतुष्ट नहीं है। विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में पुलिस प्रशासन की इस तरह की बर्बर तानाशाही कार्यशैली और गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। आज ये मात्र एक सांकेतिक धरना है, हम स...