विकासनगर, नवम्बर 18 -- सात खत किसान संगठन खत अठगांव ने जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र में रोडवेज की बसें चलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि खत अठगांव, बोन्दूर, तपलाड़, बिशलाड़, बनगांव और द्वार मोहना के दर्जनों गांवों के लिए परिवहन निगम की कोई सेवा नहीं है। ग्रामीण पिछले चार साल से देहरादून से चकराता-लाखामंडल होते हुए डामटा तक और पुरोड़ी-रावना-डामटा मोटर मार्ग, विकासनगर से क्वांसी तक परिवहन निगम की बसें चलाने को लेकर विभिन्न अधिकरियों और जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन परिवहन निगम बसें नहीं चला रहा है। इन गांवों की करीब 20 हजार से ज्यादा की आबादी इससे प्रभावित है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2021 में परिवहन निगम ने एक बस लाखामंडल तक चलाई, लेकिन वह 21 दिन बाद बंद कर दी गई। क्षेत्र में पर्याप्त बसें ...