विकासनगर, फरवरी 21 -- चकराता बाजार में भी गिरे बर्फ के फाहेसीजन की तीसरी बर्फबारी से पारा लुढ़कने के कारण ठंड बड़ी चकराता, संवाददाता। बीते तीन दिनों से खराब मौसम के बाद बुधवार सुबह चकराता क्षेत्र में धूप खिली। लेकिन दोपहर होते-होते मौसम ने करवट बदली और चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई। इसके साथ ही चकराता बाजार में भी रुक-रुक कर बर्फ के फाहे गिरते रहे। बर्फबारी के बाद क्षेत्र में पारा लुढ़कने से ठंड बढ़ गई है। बीते रविवार से चकराता सहित जौनसार बावर क्षेत्र में मौसम खराब चल रहा था। बुधवार दोपहर होते-होते आसमान में बादल घिर आए और साढ़े तीन बजे के करीब हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। शाम चार से बूंदाबांदी बर्फबारी में तब्दील हो गई। चकराता की ऊंची चोटियों लोखंडी, देवबन, खडंबा, मुंडाली, व्यास शिखर, कोटी, कनासर, चोरानी आदि स्थानों...