विकासनगर, जून 12 -- चकराता में पिछले एक सप्ताह से चढ़ रहा पारा गुरुवार को हुई हल्की बारिश से नीचे आ गया। बारिश के साथ हवा चलने से चकराता में मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, विकासनगर और आसपास के क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। दिन में जहां गर्म हवा पसीने छुड़ा रही है तो वहीं रात को भी उमस से लोग परेशान हैं। पिछले एक हफ्ते से अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चल रहा है। गर्मी के चलते लोग दिन में कम ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। पिछले दिनों मौसम में हुए लगातार बदलाव के बाद तेज धूप के साथ बढ़ रही गर्मी और उमस के कारण लोग परेशान हैं। सुबह लोग जब घर से निकल रहे हैं तो उन्हें चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक हफ्ते से ऐसी स्थिति बनी हुई है। तेज धूप के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे...