विकासनगर, सितम्बर 9 -- चकराता क्षेत्र में नशे की अवैध रूप से चल रही बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर स्थानीय व्यापारियों, ग्रामीणों ने पुलिस और तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष केशर सिंह चौहान के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों ने चकराता कोतवाली में नशे पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि चकराता समेत आसपास के इलाकों में नशे के अवैध कारोबार में बेतहाशा वृद्धि हुई है। क्षेत्र के सैकड़ों युवा नशे की गिरफ्त में फंसे हुए हैं, जिससे कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। नशे में लिप्त कई युवा आपराधिक गतिविधियों तक में शामिल हो रहे हैं। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्मैक, चरस, नशे की गोलियां आदि नशीले पदार्थो की बिक्री की जा रही है। चकराता बाजार में ही कई जगहों पर युवक छिपकर नशा करते हैं। नशे के...