विकासनगर, नवम्बर 19 -- चकराता क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है। सर्दी का असर लोगों के रोजमर्रा के जीवन पर दिखने लगा है। सर्दी के चलते शाम होते ही लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं। इन दिनों क्षेत्र का न्यूनतम तापमान गिरकर छह डिग्री पर पहुंच गया है। बीते एक सप्ताह से चकराता में ठंड का अहसास होने लगा है। दोपहर तक खिली धूप में ठंड कुछ कम होती है, लेकिन शाम चार बजते ही सर्दी बढ़ने लगती है। दोपहर बाद चलने वाली सर्द हवाएं लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर कर देती हैं। शाम होने से पहले ही बाजार भी सुनसान हो जाता है। शाम को ज्यादा सर्दी होने के कारण दुकानें भी समय से पहले ही बंद हो रही हैं। सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ हीटर, अंगीठी या अलाव का सहारा लेने लगे हैं। धूप जाते ही लोग ठंड बढ़ रही है। बुधवार को चकरा...