विकासनगर, मई 25 -- इन दोनों मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों के राजा के नाम से मशहूर चकराता का रुख कर रहे हैं। जिसके चलते वीकेंड पर चकराता में पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। चकराता में पर्यटक पर्वतराज हिमालय और यहां के बांज, बुरांस, चीड़, देवदार के घने जंगलों के बीच से आने वाली हवाओं का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। शनिवार से ही बड़ी संख्या में पर्यटकों की आमद से व्यापारी भी खुश नजर आए। पर्यटकों के आने से क्षेत्र के सभी होटल, होम स्टे, रिसॉर्ट, गेस्ट हाउस पैक हो गए। अधिकतर पर्यटक देववन, कोटी कनासर, मोयला टॉप, लोखंडी, मुंडाली आदि स्थलों पर घूमने निकले। पर्यटकों ने खूबसूरत बुग्याल, कनासर में विशाल देवदार के पेड़ों का दीदार किया। दोपहर में पर्यटकों का जमावड़ा टाइगर फॉल में देखने को मिला, यहां उन्होंने ...