विकासनगर, अक्टूबर 10 -- श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता के क्रीड़ा मैदान में योग प्रशिक्षक मनोज जोशी ने महाविद्यालय के कार्मिकों एवं छात्र-छात्राओं को सामूहिक रूप से योग की विधाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में किया गया। प्राचार्य प्रो. आशुतोष शरण ने बताया कि सरकार एवं उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं निरोगी स्वास्थ्य के लिए योग प्रशिक्षकों की तैनाती की है। इसी क्रम में राजकीय महाविदयालय चकराता में नवागत योग प्रशिक्षक मनोज जोशी की नियुक्ति की गई है। प्रतिदिन महाविद्यालय में योग की कक्षा संचालित की जाएगी। मौके पर मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश के त्रिपाठी, डॉ. यशवीर रावत, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. नवीन चंद्रा, डॉ. अभय शिखर पवार, डॉ. पवन कुदवान...