विकासनगर, अक्टूबर 8 -- चकराता ब्लॉक में बुधवार को राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में 11,300 लगभग बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई। इस दौरान ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अश्वनी कुमार और ब्लॉक समन्वयक महावीर सिंह राणा ने क्षेत्र के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर फीडबैक लिया। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अश्वनी कुमार ने कहा कि अगर कोई यदि कोई बच्चा कारणवश कृमि मुक्ति दिवस पर दवा नहीं ले पाता है, तो उन सभी बच्चों को 15 अक्टूबर, 2025 को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। ब्लॉक समन्वयक महावीर सिंह राणा ने बताया कि कृमि संक्रमित बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है। इससे शरीर में थकावट रहती है। संपूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास नहीं होता है। इसलिए कृमि दिवस पर अपने बच्चो...