विकासनगर, अक्टूबर 4 -- चकराता ब्लॉक के सीमांत लाखामंडल क्षेत्र के नाडा गांव में स्थित बीएसएनएल का मोबाइल टावर पिछले आठ दिन से खराब है। टॉवर खराब होने के इससे जुड़े 20 से अधिक गांवो में संचार व्यवस्था ठप हो गई है। इससे हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने विभाग के विरुद्ध रोष जताते हुए जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की है। बीएसएनएल ने ग्रामीण क्षेत्रों को संचार सेवा से जोड़ने के लिए सीमांत नाडा गांव में मोबाइल टावर लगाया है। टावर खराब होने से क्षेत्र के नाडा, गड़सार, सांखाल, मटियालोड, कामरा व रोसाना सहित आसपास के 20 से ज्यादा गांवों में संचार व्यवस्था ठप है। टावर के खराब रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। हजारों उपभोक्ताओं के मोबाइल शोपीस बने हुए हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष लाखामंडल रमेश भाटिया, ग्रामीण जगवीर सिह...