विकासनगर, अक्टूबर 4 -- समग्र शिक्षा अभियान के तहत शनिवार को चकराता के मेजबान विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी में शीतकालीन ब्लॉकस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता के तहत 26 विद्यालयों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंडर-14 बालक वर्ग खो-खो का मुकाबला राजकीय इंटर कॉलेज बिनसौन और राजकीय इंटर इंटर कॉलेज त्यूणी के बीच खेला गया। इसमें बिनसौन ने जीत हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। खो-खो अंडर-19 वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज क्वांसी ने खिताबी मुकाबला जीता। कबड्डी अंडर-19 वर्ग में राउमावि दसऊ विजेता रहा। वॉलीबॉल अंडर-19 वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज चिल्हाड़ ने खिताबी मुकाबले में जीत हासिल कर स्वर्ण पदक समेत चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। खो-खो बालिका वर्ग राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी विजेता रहा। ब्लॉकस्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्...