विकासनगर, अप्रैल 19 -- दिल्ली से चकराता घूमने एक दंपति की कार खाई में जा गिरी। हादसे में दंपति समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। हादसा पुरोड़ी रवना मोटर मार्ग पर हुआ। वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक चकराता पहुंचे हैं। इसी क्रम में दिल्ली से चकराता घूमने आया एक दंपति शनिवार को टाइगर फॉल घूमने जा रहा था। टाइगर फॉल से लगभग दो किलोमीटर पहले एक होटल के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार खाई में गिरती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे महिला पुरुष और बच्चों को बाहर निकालकर चकराता अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस जगह कार गिरी, वहां सड़क किनारे की सुरक्षा दीवार काफी समय से टूटी हुई है और वहां क्रश बैरियर भी नहीं है...