विकासनगर, सितम्बर 28 -- चकराता वन प्रभाग के देवघार रेंज के अन्तर्गत ग्राम कुणा, बागी क्षेत्र में बीते कुछ समय से गुलदार की दस्तक से स्थानीय लोग दहशत में हैं। गुलदार के डर से किसान अपने खेतों में भी नहीं जा रहे हैं। ग्रामीण कई बार वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। कूणा की ग्राम प्रधान अनिता पंवार, मैंद्रथ की प्रधान अनिता डोभाल, अर्जुन दत्त, श्याम सिंह रावत, बारू सिंह चौहान ने बताया कि कई बार त्यूणी-कथियान मोटर मार्ग पर भी गुलदार चहल कदमी करते हुए देखा गया है। गांव की सीमा में गुलदार की दस्तक से दहशत का माहौल है। दिन में हल्की सी आहट में गुलदार होने की सूचना रेंजर को दी जा रही है। सांझ ढलते ही लोग घरों में कैद हो रहे हैं। ग्रामीण बच्चों को स्कूल भे...