विकासनगर, नवम्बर 10 -- उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ चकराता की बैठक राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय डाकपत्थर में आयोजित की गई। बैठक में चकराता विकासखंड के शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान संघ ने एकल शिक्षकों को समस्याओं को देखते हुए चकराता में शतप्रतिशत नियुक्ति के साथ ही एनपीएस, सर्विस बुकों को पूर्ण करने और मेडिकल बिलों का भुगतान शीघ्र करने की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष संगीता चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्तओं ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि चकराता विकासखंड के शिक्षकों की किसी भी मांग पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कहा एकल विद्यालयों में शत-प्रतिशत नियुक्ति की मांग की जा रही है। लेकिन आज तक चकराता ब्लॉक में शत-प्रतिशत नियुक्ति नहीं हो पाई है। शिक्षकों के मेडिकल बिलों का भुगतान रुका हुआ है। कहा कि संघ विभागी...