विकासनगर, जून 5 -- बारिश के कारण चकराता-कालसी मोटर मार्ग मलबा आने से जजरेट में बंद हो गया। इस कारण चकराता से विकासनगर और विकासनगर से चकराता आ रहे स्थानीय लोग और पर्यटक फंसे रहे। इस दौरान मार्ग के दोनों और लंबा जाम लगा रहा। मार्ग खोलने के लिए लोनिवि ने जेसीबी लगा रखी है, लेकिन लगातार मलबा आ रहा है। जिससे लोग वापस लौट रहे हैं। गुरुवार सुबह से धूप खिली थी, लेकिन शाम चार बजे मौसम ने करवट ली और जोरदार बारिश होने लगी। बारिश के कारण चकराता-कालसी मोटर मार्ग के जजरेट में भारी मलबा आ गया। मलबा आने से सड़क के दोनों और लंबा जाम लग गया। जाम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ चकराता आ रहे पर्यटक भी फंस गए। मार्ग खोलने के लिए जेसीबी लगी हुई है। लेकिन लगातार हो रही बारिश से मलबा आ रहा है। मार्ग पर फंसे यात्री पंकज जैन, शमशेर सिह, कुंवर सिह, भगत सिंह आदि ने बताय...