रुद्रपुर, जनवरी 2 -- खटीमा, संवाददाता। चकरपुर लालकोठी शारदा नहर में एक सप्ताह से लापता महिला का शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बीते रविवार को चकरपुर निवासी गीता देवी अपनी पुत्री पूजा के साथ टहलने लाल कोठी की ओर आई थी कि अचानक उसने लाल कोठी में छलांग लगा दी। उसकी पुत्री ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह उसके हाथ में दांत से काटकर नहर में कूद गई। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी। पिछले लगभग एक सप्ताह से एसडीआरएफ, जल पुलिस और झनकइया पुलिस महिला की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को एसडीआरएफ और जल पुलिस को महिला की लाश मिली। शव घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर पावर हाउस की जालियों में फंसा मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्...