रुद्रपुर, अगस्त 3 -- खटीमा। शनिवार की देर रात्रि खटीमा रेंज के वन सीमा से सटे गांव नई बस्ती पचौरिया चकरपुर में आबादी क्षेत्र में घुस आए एक हाथी ने दीपक कुमार के खेत की तारबाड़ तोड़ कर धान की फसल में पहुंच गया। हाथी ने लगभग दो बीघा धान की फसल को रौंदकर तहस-नहस कर दिया। घर के पास हाथी के आने पर कुत्तों के भौंकने पर परिजन जाग गए। परिजनों ने हाथी के आबादी क्षेत्र में आने की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों व ग्रामीणों के शोरगुल करने व पटाखे फोड़ कर बमुश्किल हाथी को धान के खेत से जंगल की ओर खदेड़ा। रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती ने ग्रामीणों से रात्रि के समय अकेले बाहर न निकलने और सतर्कता बरतने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...