रुद्रपुर, अप्रैल 30 -- चम्पावत के रहने वाले हैं दोनों युवक मंगलवार की देर सांय हुवा हादसा खटीमा। चकरपुर के पास पिकअप से टकराकर बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। चंपावत के सूरज जोशी और पवन बिष्ट 29 अप्रैल की शाम को बाइक से खटीमा जा रहे थे। तभी चकरपुर के पास एक पिकअप से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से चंपावत के जोशी टैंट हाउस के स्वामी भवानी दत्त जोशी के बेटे सूरज जोशी (19) की मौत हो गई। जबकि व्यापार मंडल के पूर्व कोषाध्यक्ष रमेश बिष्ट के बेटे पवन बिष्ट (20) गंभीर रूप से चोटिल हो गए। प्राथमिक इलाज के बाद पवन को भोजीपुरा अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने सूरज का शव कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए म...