रुद्रपुर, जून 2 -- खटीमा। चेतना केंद्र, स्पोर्ट्स स्टेडियम चकरपुर के मैदान में सोमवार को जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी उधम सिंह नगर डॉ आलोक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन एवं आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड के निर्देश पर हरित योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरित योग कार्यक्रम में विभिन्न आसन के माध्यम से लोगों को इसके महत्व के बारे में बताया गया।प्रतिदिन योग करने के फायदे और अधिक से अधिक लोगों को योग के लिए प्रेरित करने की अपील की गई। समारोह में पूनम देवी ग्राम प्रधान चकरपुर, अधिवक्ता विक्रम प्रसाद, अधिवक्ता हरीश चंद्र ढौंडियाल, सरिता ढौंडियाल, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, रमेश ओली, विनोद उपाध्याय, कुसुम उपाध्याय,व्यापार मंडल के भैरव दत्त पांडे, सुरेश चंद, हेमराज पांडे, नीतीश पांडे, नरबहादुर चंद, शांति देवी, देवकी देवी, तुलसी पंत, कुमारी आसम...