रुद्रपुर, नवम्बर 28 -- खटीमा, संवाददाता। चकरपुर वनखंडी मंदिर के पास मिले अधेड़ के शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। मृतक की शिनाख्त उसके पुत्रों ने रमेश चंद्र भट्ट 51 वर्ष पुत्र मोतीराम भट्ट निवासी इंद्रा नगर बिंदुखत्ता लालकुंआ नैनीताल के रूप में की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। चकरपुर के जंगल में एक शव कम्पार्टमेंट नंबर 7, सानिया नाले के पास जंगल में पड़ा हुआ था। शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले थे। मृतक के पास से एक बैग भी बरामद हुआ, लेकिन उसमें कोई पहचान पत्र नहीं मिला। चकरपुर चौकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त उसके पुत्रों ने रमेश चंद्र भट्ट 51 वर्ष पुत्र मोतीराम भट्ट निवासी इंद्रा नगर बिंदुखत्ता लालकुंआ नैनीताल के रूप में की। शव लेने पहुंचे मृतक के पुत्र दीपक भट्ट, मनोज...