इटावा औरैया, जनवरी 30 -- इटावा। संवाददाता शासन की ओर से बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं लेकिन इन निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। जिले में कई स्थानों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल धड़ल्ले से मिल रहा है। चकरनगर क्षेत्र में हेलमेट लगाए बिना लोग पेट्रोल पंप पर पहुंच रहे हैं और अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भरवा रहे हैं। यहां जितने भी लोग पेट्रोल लेने के लिए पंप पर पहुंच रहे हैं उनमें से कोई भी हेलमेट लगाए हुए नहीं दिखाई दिया। इस संबंध में लोगों का कहना है कि बार-बार हेलमेट कहां लगे हमें तो खेतों पर जाना है और गांव के अंदर बाइक चलानी है तो फिर हेलमेट की क्या जरूरत है। हालांकि पेट्रोल पंप के पास चौराहे पर पुलिस की तैनात रहती है लेकिन पुलिस भी लोगों को हेलमेट लगाने के लिए समझ पाने में कामयाब नहीं हो पा रही है। हेलमेट लगा...