इटावा औरैया, जनवरी 15 -- चकरनगर क्षेत्र में क्वारी नदी के पुल पर व एक दो अन्य स्थानों पर तेंदुआ के देखे जाने से इस क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। इसके आसपास सिंडौस और हनुमंतपुरा गांव के लोगों को तेंदुआ दिख जाता है। पहले भी इस क्षेत्र में तेंदुआ की चहलकदमी रही है। इससे लोगों में स्वाभाविक रुप से भय है। इसे लेकर वन विभाग के कर्मचारी गुरुवार को इस क्षेत्र में पहुंचे और लोगों से बातचीत करके उनका डर दूर करने का प्रयास किया। गांवों के लोगो का कहना है कि कई बार तेंदुआ इस क्षेत्र दिखता है और एक दो बार तो जानवरों पर हमला भी कर चुका है। इससे लोगों में भय है और अपने जानवरों को लेकर चिंता भी है । ज्यादातर रात के समय तेंदुआ गांवो में आता है और जानवरों पर हमला बाेल देता है। पिछले दिनों एक तेंदुआ शावक तो गांव में स्थित एक स्कूल के शौचालय में पहुंच गया था। बा...