समस्तीपुर, जून 3 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत कलौंजर पंचायत के रमजान नगर, गंगौरा और बड़ी सलहा में बागमती नदी की कटाव की समस्या वर्षो से बरकरार है। बागमती नदी किनारे बसे इन तीनों जगहों पर नदी की कटाव से अब तक दर्जनों घर सहित लोगों की सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन नदी में विलीन हो चुका है। लेकिन कटाव रोकने के लिए विभाग या सरकार ने कोई स्थाई पहल नहीं की है। हांलाकि अब तक हर वर्ष बाढ़ के समय लाखों रुपया कटाव रोकने कार्य में फ्लड फाइटिंग के तहत लगाया जाता है। लेकिन इसका समुचित व्यवस्था नही होने से अब तक दर्जनों परिवार बेघर हो चुके है। बताया गया है की कलौंजर पंचायत बाढ़ ग्रस्त इलाका है। जिसमें कलौंजर पंचायत का वार्ड 1 गंगौरा, वार्ड 2 रमजान नगर के खरौरी टोला और बड़ी सलहा बागमती नदी किनारे बसा है। इन तीनों जगहों पर हर वर्ष बाढ़ के समय कटाव की समस्या व्याप...