भोपाल, अक्टूबर 9 -- मध्य प्रदेश में कथित तौर पर कोल्डरिफ कफ सिरप पीने से 20 बच्चों की मौत के बाद कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। श्रीसन फार्माशूटिकल के मालिक रंगनाथन गोविंदन को देर रात एक बेहद गोपनीय ऑपेरशन में पकड़ा गया, वह कई दिनों से अंडरग्राउंड थे और लगातार चकमा दे रहे थे। आरोप है कि इनकी दवा कंपनी में बने कफ सिरप के सेवन से मध्य प्रदेश में बच्चों की किडनी फेल हुई और उनकी जान चली गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से सख्त कार्रवाई के आदेश के बाद पुलिस ने दवा कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है कि श्रीसन फार्माशूटिकल में निर्मित कोल्डरिफ सिरप में एक रसायन की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक थी, जिसके साइड इफेक्ट से छिंदवाड़ा में कई बच्चों की किडनियां फेल हो गईं और उनकी मौत हो गई। घटना के प्रकाश में आने के बाद से ही रंगनाथन...