सोनभद्र, मई 15 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना के रनटोला, दुद्धी कोतवाली के भट्टी मोड़ और बभनी थाना के कोंगा, बैना के रास्ते गुरुवार को कार और पिकअप से भरा दो वाहन छत्तीसगढ़ पहुंच गया और पुलिस हाथ मलती रह गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को तस्करों ने जैसे ही एमपी में शराब लोड किया उसकी वीडियो वायरल हो गई। वीडियो जिसने कार का नंबर भी दिख रहा था। यह वीडियो अनपरा, पिपरी और अन्य एक थाने के सीयूजी नंबर तथा कुछ मीडिया कर्मियों के मोबाइल पर सुबह लगभग आठ बजे बायरल हो गया। पिपरी प्रभारी निरीक्षक ने निगरानी बढ़ाई लेकिन काम की व्यस्तता और लोकेशन मिलने की हुई देरी से पुलिस के हत्थे शराब तस्कर नहीं चढ़े। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस को जब तक लोकेशन मिला शराब लदा वाहन बभनी के बैना ग्राम पहुंच चुका था। पिपरी पुलिस ने आमान फानन म...