गंगापार, अप्रैल 14 -- एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी दिनेश कुमार ताड़ीवाल, पुत्र रमेश चंद्र, को गिरफ्तार करने सोमवार सुबह मऊआइमा थाने के उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार गांव पहुंचे थे। लेकिन वारंटी ने दरोगा को चकमा देकर भागने की कोशिश की। उसकी इस हरकत से गांव में हलचल मच गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही मऊआइमा के प्रभारी निरीक्षक पंकज अवस्थी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर दिनेश कुमार को दौड़ाकर पकड़ लिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी को देख गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। मऊआइमा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज अवस्थी ने बताया कि वारंटी के भागने और भीड़ जुट जाने के चलते स्थिति असामान्य हो गई थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक चालान भेज दिया गया है।

हिंदी ह...