बस्ती, जून 26 -- बस्ती। नगर बाजार कस्बे में एटीएम बदलकर उचक्के ने 65 हजार रुपये निकाल लिया और भाग निकला। पुलिस घटना की जांच कर रही है। नगर थानाक्षेत्र के कैथवलिया लाला निवासी राज भारती नगर बाजार में एटीएम से पैसा निकालने गए थे। उन्हें लगा कि एटीएम का पिन गलत है। फोन करके अपने पिता से पिन नंबर पूछा, फिर भी पैसा नहीं निकला। इस दौरान वहां दो लोग मौजूद थे। उन लोगों ने फोन पर बात करते समय पिन नंबर जान लिया। इसके बाद इनमें से एक उचक्के ने मदद एटीएम कॉर्ड बदल लिया। इसके बाद दूसरे ने बात करने के बहाने मोबाइल भी मांग लिया। राज के अनुसार एक आरोपी ने रूमाल में लपेटकर पास रखे नोट की गड्डी दी। बोला कि यह रुपये आप रखे रहो और हम आपके फोन से बात कर रहे हैं। इसके बाद बात करते करते बाहर चला गया। दूसरा युवक एटीएम से रुपये निकालने का नाटक करने लगे और थोड़ी द...