भभुआ, अप्रैल 10 -- विदाई का सामान खरीदकर वाराणसी से बस से हाटा पहुंची थी महिला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा, चालक का चेहरा व ई रिक्शा दिखा (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में गुरुवार को एक महिला को चकमा देकर ई-रिक्शा चालक आभूषण व अन्य सामान लेकर भाग गया। पीड़िता चैनपुर थाना क्षेत्र के दुबे के सरैयां गांव की नेहा पांडेय है। वह वाराणसी से अपने घर जाने के लिए हाटा बाजार में बस से उतरी थी। वह बस से उतरकर ई रिक्शा पर सारा सामान रख दो मिनट में आने की बात कह एक दुकान पर कुछ सामान लेने चली गई। जब वह सामान लेकर लौटी तो चालक ई रिक्शा वहां नहीं थी। वह उसका सामान लेकर फरार हो हो गया था। वह रोने लगी। उसने बताया कि उसके बैग में 70000 रुपए के गहना, कपड़ा एवं अन्य सामान थे। इसकी सूचना डायल 112 नंबर की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहु...