वाराणसी, जनवरी 1 -- वाराणसी। त्रिपुरा निवासी और देहरादून में एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र एंजेल चकमा की हत्या पर बीएचयू के छात्रों ने शोक वक्त किया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को बीएचयू वीटी के समक्ष हाथों में पोस्टर लेकर नार्थईस्ट के छात्रों ने दिवंगत एंजेल चकमा को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बाजोम, राहुल, लोकी, तकुंग, सुन्नीसो, देघु, काहे, मोहीप्सो, एग्येन, बोई, रेनामसो, शिवम, सागरिका,अस्मित कन्नौजिया, निक्कू पटेल, सत्यम यादव, मुरारी, वंदना, साक्षी, राहुल, अर्पित, मृत्युंजय मौर्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...